स्माइल फॉर आल हिमांचल प्रदेश द्वारा काँगड़ा में विंटर क्लॉथ ड्राइव

स्माइल फॉर ऑल एनजीओ हिमाचल प्रदेश द्वारा एक विंटर क्लॉथ ड्राइव किया गया। जिसमे शिक्षा से वंचित बच्चों की जांच की गई, ताकि आगामी सत्र में इस तरह के बच्चो को (स्कूल) में दाखिला दिलवाया जा सके। कोविड-19 दिशानिर्देशों केंद्रीय बजट का पालन करते हुए ड्राइव सफलतापूर्वक पूरा हुआ। कुछ बच्चो को इस दौरान गर्म कपड़े भी दिए गए। एनजीओ की शुरुआत 2017 में राजस्थान के भुनेश शर्मा (शिक्षक) ने की थी। इस एनजीओ की मदद से पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों में 1500 से अधिक छात्र नामांकित हैं।

एसएफए हिमाचल सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में और अधिक इस प्रकार के कदम उठाए जाएंगे ताकि हिमाचल प्रदेश में हमारे एनजीओ के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। स्मृति ठाकुर (एसएफए के राज्य समन्वयक) के नेतृत्व में टीम के सदस्य रूपाली, नवनीत, राहुल, नीति, अमित, रोहित हैं। एसएफए के प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपना सहयोग देने के लिए और संस्थान के साथ जुड़ने के लिए हमारी वेबसाइट ( www.smileforallsociety.org) पर संपर्क करे।