@
5:00 pm
-
7:00 pm





आज दिनॉंक 11 सितम्बर को एक कार्यक्रम के माध्यम से Smile for All के लखनऊ सेन्टर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों की भूमिका मे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिवाजी मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक श्री विमल किशोर वर्मा जी, सेंट फैडलिस इण्टर कॉलेज, लखनऊ के सेवानिवृत्त भौतिक विज्ञान के शिक्षक श्री विश्वनाथ शुक्ला जी, किसान इण्टर कॉलेज, बाराबंकी के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र नाथ मिश्रा जी, विशेश्वर दयाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री हृदयनारायण श्रीवास्तव जी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन लता मिश्रा जी, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अतिरिक्त सेन्टर के बच्चे,उनके माता-पिता, क्षेत्रीय नागरिक FINDING AIM के संयोजक श्री दीपक जैन जी, Smile for All लखनऊ के चीफ कॉर्डिनेटर श्री सचिन जी तिवारी जी, वाईस कॉर्डिनेटर श्री सोमेन्द्र सिंह बिष्ट जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे Smile for All के इतिहास, उद्देश्य एवं कार्य योजना से उपस्थित जन समूह को परिचित कराया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने Smile for All द्वारा शिक्षा और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय प्रयासों की चर्चा की और Smile for All के द्वारा शिक्षा से वंचित निर्धन परिवार के बच्चों के लिए किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों एवं जन समूह के लिये सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था Smile for All Lucknow Centre द्वारा की गई।
#Smileforall #India