Our Events

Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

GOSWAMI TULSIDAS JAYANTI CELEBRATION AT PATHSHALA LEARNING CENTRE,LUCKNOW


July 31


@


5:00 pm


-


6:00 pm

गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर आज पाठशाला परिवार की ओर पुष्पांजलि के माध्यम से तुलसीदास जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व के विषय में पाठशाला के बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई।

  • गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1532 में राजापुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।
  • उन्होंने रामचरितमानस नामक काव्य रचना की, जो संस्कृत रामायण का हिंदी रूपांतरण है।
  • वे भगवान राम के अत्यंत भक्ति भावी भक्त थे।
  • तुलसीदास ने संस्कृत ग्रंथों को हिंदी में रूपांतरित कर धार्मिक और भक्ति साहित्य को सरल और लोकप्रिय बनाया।
  • उनका निधन 1623 में वाराणसी में हुआ।